लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रविकांत ने की धीरेंद्र शास्त्री की जांच की मांग, बोले- होगा बड़ा खुलासा - khabarupdateindia

खबरे

लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रविकांत ने की धीरेंद्र शास्त्री की जांच की मांग, बोले- होगा बड़ा खुलासा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर एक प्रोफेसर ने संगीन आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट करते हुए प्रोफेसर ने खलबली मचा दी है। प्रोफेसर का दावा है कि बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री महिलाओं की तस्करी कर रहे हैं। इस मामले की जांच होना चाहिए ताकि बड़ा खुलासा हो सके।Lucknow University professor Ravikant demanded an investigation into Dhirendra Shastri, said- there will be a big revelation

दरअसल, मध्य प्रदेश के छतरपुर में 28 जुलाई की रात लवकुशनगर थाना क्षेत्र में एक एंबुलेंस पकड़ी गई। इसमें 13 महिलाओं को जबरन ले जाए जाने का आरोप लगा है। इसी मसले को उठाते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत ने धीरेंद्र शास्त्री पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की तस्करी में शामिल कथावाचक को फांसी दी जानी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि 28 जुलाई की रात 9 बजे छतरपुर पुलिस ने एक एंबुलेंस को पठा चौकी क्षेत्र में रोका। इसमें सवार महिलाओं को थाने ले जाया गया। महिलाओं ने बागेश्वर धाम के सेवादारों पर गंभीर आरोप लगाए। महिलाओं का कहना था कि उन्हें धमकी दी गई। जबरन एम्बुलेंस में बिठाकर महोबा रेलवे स्टेशन ले जाया जा रहा था। लवकुशनगर थाना क्षेत्र में डायल 100 की टीम को महिलाओं को एंबुलेंस से ले जाए जाने की सूचना मिली। महिलाओं ने बागेश्वर धाम के महिला सेवादार पर भी गंभीर आरोप लगाए। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि महिलाएं करीब 6 माह से बागेश्वर धाम में रुकी थीं। उन पर बागेश्वर धाम आने वाले भक्तों से चोरी, चेन छिनैती और अन्य घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगा था। हालांकि, पुलिस की पूछताछ के बाद महिलओं को छोड़ दिया गया। पहचान छिपाकर रहने वाली महिलाओं को भी घर भेजे जाने की बात सामने आई है। पुलिस प्रोफेसर के आरोपों को लेकर कितनी गंभीर है? यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन प्रोफेसर का आरोप और मांग इस समय खास तौर पर धर्माचार्यों के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।