MP कांग्रेस के 71 जिला अध्यक्षों की घोषणा, जबलपुर में सौरभ शर्मा रिपीट, ग्रामीण में संजय यादव, चिंटू चौकसे इंदौर - khabarupdateindia

खबरे

MP कांग्रेस के 71 जिला अध्यक्षों की घोषणा, जबलपुर में सौरभ शर्मा रिपीट, ग्रामीण में संजय यादव, चिंटू चौकसे इंदौर


रफीक खान
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 71 जिला अध्यक्षों की घोषणा शनिवार को कर दी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से मध्य प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में जबलपुर शहर से सौरभ नाटी शर्मा को पुनः अध्यक्ष घोषित किया गया है। वही ग्रामीण की कमान निलेश जैन से लेकर संजय यादव को सौंप दी गई है। चिंटू चौकसे को इंदौर की कमान दी गई है तथा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर पुत्र जयवर्धन सिंह को भी जिला अध्यक्ष बनाया गया है। कैबिनेट मिनिस्टर रह चुके ओंकार सिंह मरकाम समेत कई दिग्गज युवाओं को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। समाचार के साथ सभी 71 जिला अध्यक्षों के विवरण संबंधी सूची संलग्न है। MP Congress announces 71 district presidents, Saurabh Sharma repeated in Jabalpur, Sanjay Yadav in rural, Chintu Chaukse Indore