रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में संगमरमरी वादी नर्मदा तट भेड़ाघाट इलाके में प्रेमी युगल के शव बरामद हुए हैं। लाल चुन्नी में बंधे हुए इन शवों को पुलिस ने उठवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है? आत्महत्या का है या फिर आत्महत्या का है? ऐसे कई तरह के सवाल उठ खड़े हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Murder or suicide? The truth will come out after the postmortem report and police investigation, case registered
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मामला भेड़ाघाट के पास गोपालपुर के पास नदी किनारे का है। यहीं से युवक-युवती के शव मिले हैं। दोनों के शव चुनरी से बंधे हुए थे। पुलिस के मुताबिक दोनों मृतकों की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की जानकारी भी खंगाली जा रही है। पुलिस अब मामले की गहन जांच में जुट गई है। ताकि इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिल सके। फिलहाल पुलिस इसे प्रेम प्रसंग में आत्महत्या के एंगल से देख रही है और इसी दिशा में जांच भी शुरू की है। पुलिस का मानना है कि शिनाख्त हो जाने के बाद कुछ सुराग मिलेंगे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी काफी हद तक जांच में मदद मिलेगी।