पिता की हत्या का बदला या फिर कुछ और? हत्याकांड के बाद मास्टरमाइंड भाई भाग निकला बैंकॉक - khabarupdateindia

खबरे

पिता की हत्या का बदला या फिर कुछ और? हत्याकांड के बाद मास्टरमाइंड भाई भाग निकला बैंकॉक


रफीक खान
मध्य प्रदेश में पुलिस ने एक ऐसे हत्याकांड का पर्दाफाश किया है, जिसमें मास्टरमाइंड मृतक का भाई और पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक ASI पता चला है। हालांकि पुलिस का यह ASI भाग निकलने में कामयाब रहा है और उसके बैंकॉक में होने की खबर है। हत्याकांड में एक कमसिन कॉल गर्ल और भाड़े के शूटर का इस्तेमाल किया गया। घटना का महत्वपूर्ण पहलू ये है कि कार में गोलियों से भून कर जिसे मौत के घाट उतारा गया उसने कुछ वर्ष पूर्व अपने पिता की हत्या की थी। यह हत्याकांड पिता की हत्या का बदला है या फिर कुछ और कहानी है?? फरार एएसआई की गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट हो सकेगा। Revenge for father's murder or something else? After the murder, the mastermind brother fled to Bangkok

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि 23 जुलाई की रात शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना इलाके के नयागांव के पास अजय सिंह तोमर नाम के युवक की कार में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के वक्त अजय के साथ एक लड़की भी थी, जो वारदात से ठीक पहले कार से उतरी और भाग गई थी। गोलियां लगने के बाद अजय सिंह को खून से लथपथ हालत में कार ड्राइवर अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि मृतक अजय सिंह ने साल 2017 में अपने पिता हनुमान सिंह तोमर की हत्या की थी और इस मामले में उसे उम्रकैद की सजा हुई थी। वो कुछ दिन पहले ही पैरोल पर छूटकर आया था। साल 2017 में हुई पिता की हत्या के फीडबैक के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल में परिवार को भी निशाने पर रखा। मृतक अजय का छोटा भाई भानू प्रताप सिंह इंदौर में पुलिस विभाग में एएसआई है जो कि वारदात का मास्टरमाइंड पता चला है। आरोपी छोटे भाई एएसआई भानू प्रताप ने अपने रिश्तेदार मोनेश तोमर निवासी मुरैना और धर्मेन्द्र कुशवाहा निवासी ग्वालियर व इंदौर की रहने वाली एक नाबालिग कॉलगर्ल के जरिए बड़े भाई अजय की हत्या का प्लानिंग की थी। प्लानिंग के तहत घटना वाले दिन कॉलगर्ल ग्वालियर से अजय के साथ कार में बैठी और फिर रास्ते में बहाने से कार रुकवाकर पीछा कर रहे साथियों मोनेश और धर्मेन्द्र को सिग्नल दिया। जिसके बाद दोनों ने आकर कार में बैठे अजय पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार डाला। पुलिस ने वारदात में शामिल नाबालिग कॉलगर्ल के साथ ही सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मास्टरमाइंड छोटा भाई ASI भानू प्रताप सिंह और एक अन्य फरार आरोपी की तलाश सरगर्मी के साथ की जा रही है। कई जगह दबिश के बाद मास्टरमाइंड के बैंकॉक में होने की जानकारी पुलिस को मिली है।