रफीक खान
मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस कस्टडी के दौरान देवा पारदी नामक युवक की हुई मौत के मामले में सीबीआई में बड़ा एक्शन लिया है। एक पुलिस उप निरीक्षक की गिरफ्तारी के बाद गुना जिले के राघवगढ़ टी आई जुबेर खान को भी सीबीआई ने उठा लिया है। आधी रात को घर से उठाने के बाद जुबेर खान का मेडिकल परीक्षण कराया गया और उसके बाद सीबीआई इंदौर लेकर रवाना हो गई। देवा पारदी मामले में अब तक जुबेर खान का नाम सामने नहीं आया था। अचानक सीबीआई का यह एक्शन चर्चा का विषय बन गया है। TI was picked up from his house at midnight, after medical examination he was taken to Indore for interrogation
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि यह मामला 15 जुलाई 2024 का है, जब म्याना पुलिस ने देवा पारदी को एक चोरी के केस में पूछताछ के लिए उठाया था। अगली ही शाम देवा की लाश पोस्टमार्टम रूम में मिली थी। बीलाखेड़ी गांव में रहने वाले देवा पारदी की शादी होने वाली थी। उसकी उम्र 25 साल थी। घर में तैयारियां चल रही थी। उसी शाम बारात गुना शहर के गोकुल सिंह चक्क जाने वाली थी। तभी म्याना पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने देवा और उसके चाचा गंगाराम को बारात में जाने वाले ट्रैक्टर से ही थाने ले गई। पुलिस का कहना था कि उन्हें एक चोरी के केस में पूछताछ करनी है और कुछ सामान बरामद करना है। लेकिन अगली ही शाम एक दुखद खबर आई। परिजनों को जिला अस्पताल से सूचना मिली कि एक पारदी युवक की लाश पोस्टमार्टम रूम में है। जब परिजन वहां पहुंचे, तो उन्हें देवा की मौत की जानकारी मिली।सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच शुरू हुई और सबसे पहले एसआई देवराज सिंह परिहार की गिरफ्तारी हुई। सीबीआई की टीम ने गुना एसपी ऑफिस से आरोपी एसआई देवराज सिंह परिहार को अपने साथ लेकर रवाना हुई थी। अब टीआई जुबेर खान की हिरासत के बाद गुना पुलिस में हड़कंप बचा हुआ है।