स्कूल के बाद हाथी नाला वॉटरफॉल पहुंचे थे तीनों दोस्त, रेस्क्यू के बाद शव बरामद, घरों में मातम छाया - khabarupdateindia

खबरे

स्कूल के बाद हाथी नाला वॉटरफॉल पहुंचे थे तीनों दोस्त, रेस्क्यू के बाद शव बरामद, घरों में मातम छाया


रफीक खान
मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर जिले में हाथी नाला वॉटरफॉल में तीन स्कूली छात्रों की डूब कर मौत हो गई। तीनों स्कूली छात्र गहरे दोस्त थे तथा स्कूल से छुट्टी के बाद पिकनिक मनाने के लिए गए थे। छात्रों के डूबने की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय जन तथा पुलिस व प्रशासन की टीम में सक्रिय हुई और देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर तीनों के शव बरामद कर लिए गए। The three friends had reached Hathi Nala waterfall after school, their bodies were recovered after rescue, there was mourning in their homes

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि शुक्रवार को स्कूल के बाद घूमने निकले ये तीनों छात्र देर शाम तक घर नहीं लौटे, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। तलाश के दौरान हाथी नाला के पास उनकी बाइक और कपड़े मिलने से अनहोनी की आशंका गहराई, जो अंततः सच साबित हुई। जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान तन्मय शर्मा पिता तरुण शर्मा, निवासी संस्कार सिटी, अश्विन जाट पिता भगवत जाट, निवासी धुवघट और अक्षत सोनी पिता अखिलेश सोनी, निवासी गोकुल नगर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तन्मय चावरा विद्यापीठ में कक्षा 12वीं का छात्र था, जबकि अश्विन और अक्षत उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं में पढ़ते थे। तीनों छात्रों के बीच बचपन से ही गहरी दोस्ती थी।