सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल, प्राचार्य बोले 50 हज़ार रुपये के लिए ब्लैकमेलिंग कर रहा था एक व्यक्ति - khabarupdateindia

खबरे

सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल, प्राचार्य बोले 50 हज़ार रुपये के लिए ब्लैकमेलिंग कर रहा था एक व्यक्ति


रफीक खान
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पीएम श्री स्कूल सुठालिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्लास के दौरान बच्चे स्कूल की एलईडी स्क्रीन पर पोर्न फिल्म देख रहे हैं। अश्लील फिल्म के इस प्रदर्शन मामले में स्कूल के प्राचार्य का स्पष्टीकरण सामने आया है। स्कूल प्राचार्य का कहना है कि वह अभी नए-नए हैं। वीडियो पुराना है और एक व्यक्ति उन्हें ₹50000 की मांग करने के साथ वायरल करने की धमकी दे रहा था। मामला पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया है, जिसकी जांच की जा रही है।जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने ब्यावरा विकासखंड अधिकारी दिलीप शर्मा को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। Video of a government school goes viral, principal says a person was blackmailing him for 50 thousand rupees

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि स्कूल के क्लासरूम में बनाए गए एक वीडियो में छात्रों की पढ़ाई के लिए लगी एलईडी टीवी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चल रही है। स्क्रीन के पास एक छात्र खड़ा है। 13 छात्र कुर्सियों पर बैठे हैं। टेबल के पास बैठे कुछ छात्र अपने मोबाइल से स्क्रीन पर चल रही फिल्म का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। इसी दौरान, जब एक अन्य छात्र इनकी इस हरकत का वीडियो बनाता है, तो कुछ छात्र हंसते हुए अपना चेहरा छिपाते नजर आ रहे हैं। पीएम श्री स्कूल प्राचार्य हेमंत यादव ने कहा कि बृजमोहन सूर्यवंशी नाम शख्स का मेरे पास दो-तीन बार फोन आया। उसने शाम को मिलने बुलाया और वो वीडियो बताया। मैंने कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है मेरे कार्यकाल से। वीडियो में जो बच्चे दिख रहे हैं वो पुराने सत्र के हैं। उसने मेरे से 50 हजार रुपए की मांग की। मैंने उसकी बात नहीं मानी। पुलिस थाने जाने वाला था, उससे पहले उसने वीडियो वायरल कर दिया। ये वीडियो 8 से 10 महीने पुराना है। मैं 12 मई को प्राचार्य बना हूं। पहले शिक्षक था। यह वीडियो कितना पुराना है? किसके कार्यकाल का है या नहीं? इन सब बातों से सरकारी शिक्षा व्यवस्था का क्या संबंध हो सकता है? यह सब बहुत विचारणीय है, मध्य प्रदेश सरकार को इस दिशा में गंभीरता के साथ निर्णय लेना चाहिए।