रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो न सिर्फ समाज के गिरते स्तर को बयां कर रहा है बल्कि दिल दहला देने वाला है। वजह जो भी रही हो लेकिन कोई अपने पिता को ऐसी मौत दे सकता है? सोचना भी बड़ा मुश्किल काम है। दो बेटों ने अपने पिता को पकड़ा और उसके हाथ पैर बांधकर जिंदा उफनाती नर्मदा नहर में फेंक दिया। अब लाश भी बरामद हो चुकी है और दोनों कलयुगी कपूत गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। In a family fight, the sons gave a painful death to the father, tied his hands and legs and threw him alive in the canal, both arrested
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मझगवां के अगरिया गांव की नहर में दो बेटों ने अपने पिता को ठिकाने लगा दिया। मंगलवार को बुढरी पुलिया के आगे नहर में एक व्यक्ति का शव पानी में उतराता मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। उधर, मृतक का भतीजा शंकर लाल कुम्हार भी मौके पर पहुंच गया था। शंकर ने पुलिस को बताया कि मृतक गिरानी उसका चाचा है। रविवार के दिन वह शराब में धुत्त थे। रात 10 बजे उनके घर से लड़ाई होने की आवाज आ रही थी। आवास सुनकर वह उनके घर जा रहा था। तभी रास्ते में चाचा गिरानी के हाथ बांधकर उनके बेटे अजय और संतोष उन्हें कहीं ले जा रहे थे। पूछने पर उन्होंने कहा कि वे उन्हें सिद्ध बाबा की ओर ले जा रहे हैं। ये शराब पीकर बहुत झगड़ा करते हैं। शंकर ने पुलिस को बताया कि कुछ देर में अजय और संतोष आते दिखे लेकिन उनके साथ गिरानी नहीं थे। पूछने पर उन्होंने कहा कि वे पिता को सिद्घबाबा में छोड़ आए हैं। शंकर का कहना है कि कुछ देर बाद वह चाचा गिरानी को देखने अपने बेटे के साथ वहां गया, लेकिन उसे गिरानी नहीं मिले। शंकर ने पुलिस को बताया कि दूसरे दिन सोमवार को चाचा के लापता होने की चर्चाएं होने लगी। बेटे अजय और संतोष से पूछताछ की तो उन्होंने कुछ नहीं बताया, लेकिन जब पुलिस मे रिपोर्ट करने की बात की तो बेटों ने कहा कि कोड़ा मकुरा नर्मदा नहर पुलिया के पास गिरानी के हाथ-पैर बांधकर उन्हें नहर के पानी में फेंक दिया था। दोनों बेटों के बताए स्थान पर गांववाले पहुंचे। गांव वालों को स्पॉट पर कुछ नहीं मिला। वे पानी के बहाव की वजह से खोजबीन करने लगे। गांववालों को बुढरी पुलिया के पास एक व्यक्ति पानी में उतराता मिला, जिसके हाथ पैर रस्सी और गमछे से बंधे हुए थे। मौके पर पुलिस को सूचना देते हुए गांव वालों ने शव पानी से बाहर निकाला तो उसकी शिनाख्त गिरानी के रूप में हो सकी। पुलिस ने दोनों पुत्रों को अपने अभीरक्षा में लेकर बयान कलमबद्ध करना शुरू कर दिए हैं।