रफीक खान
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पिछले दिनों लव ज़ेहाद का शोर एक नए मोड़ पर घूम गया है। स्थानीय हिंदू संगठनों द्वारा किए जा रहे जोरदार विरोध प्रदर्शन के बीच युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह साफ कह रही है कि उसके साथ कोई धोखा नहीं हुआ बल्कि वह अपने कथित प्रेमी को 7 साल से जानती है। उसने अपनी मर्जी से विवाह किया है। युवती ने वीडियो में यह भी कहा कि उसे पूरी तरह से जानकारी थी की जिससे विवाह कर रही है वह मुस्लिम है। Amidst strong protests, the viral video shocked everyone, said-: I know everything since 7 years
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि एक दिन पहले सोमवार को हिंदू संगठनों ने युवती के परिजनों के साथ हटा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि गैसाबाद निवासी सरवर खान ने खुद को सौरभ बताकर युवती को अपने जाल में फंसाया। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।आराधना बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है और 20 साल की है, जबकि सरवर खान 22 वर्ष का है और हार्डवेयर की दुकान में नौकरी करता है। युवती का कहना है कि नौ अगस्त को वह अपनी इच्छा से सरवर के साथ गई और शादी भी कर ली।वीडियो में आराधना ने साफ कहा कि इस मामले में सरवर के परिवार का कोई हाथ नहीं है। साथ ही उसने चेतावनी दी कि अगर उसके या सरवर के परिवार के साथ कुछ गलत होता है तो इसके लिए उसके परिजन और रिश्तेदार जिम्मेदार होंगे। शिकायत में परिजनों ने बताया था कि आराधना नौ अगस्त को मामा के घर जाने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। उनका आरोप था कि सरवर खान ने खुद को सौरभ बताकर दोस्ती की और युवती को बहला-फुसलाकर ले गया। परिजनों के अनुसार, वह अपने साथ सोने-चांदी के जेवर भी ले गई। पुलिस का कहना है कि वह युवती की तलाश कर रही है। वीडियो देखा और सुना है। अब जैसे ही आराधना दस्तयाब होती है, उसके बयान लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।