रफीक खान
सेल्फी का भूत लोगों पर इस कदर सवार है कि वह ना तो स्थान देख रहे हैं, ना ही मौका बल्कि यहां तक कि जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। ऐसी जानलेवा सेल्फी के मामले पहले भी आ चुके हैं। सोमवार को मध्य प्रदेश के सतना स्टेशन का मामला सामने आया। यहां 16 साल का एक किशोर ट्रेन की छत पर चढ़ गया और सेल्फी लेने के पहले ही वह लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस किया। जिसे आनन -फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। किशोर गंभीर अवस्था में भर्ती है। रेलवे स्टेशन पर तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच यह किशोर आखिर कैसे ट्रेन की छत पर पहुंच गया? यह भी जांच और चिंता का विषय है।Deadly selfie: Teen climbed on the roof of the train, came in contact with OHE line, got severely burnt
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि किशोर जैसे ही ट्रेन की छत पर चढ़ा, ऊपर से गुजर रहे 25 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया। जोरदार धमाके के साथ वह नीचे गिर पड़ा। तत्काल मौके पर पहुंचे एएसई जयकरण मिश्रा ने एंबुलेंस बुलवाकर उसे जिला अस्पताल भिजवाया। झुलसे किशोर की पहचान घायल किशोर की पहचान आदर्श गौतम (16 वर्ष) पिता अजय गौतम निवासी उमरी थाना सिविल लाइन, सतना के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।