कभी मंत्री का दर्जा वाला BJP नेता अब पुलिस का ₹10000 का फरार इनामी, कई दिन से है लापता - khabarupdateindia

खबरे

कभी मंत्री का दर्जा वाला BJP नेता अब पुलिस का ₹10000 का फरार इनामी, कई दिन से है लापता



रफीक खान
मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड में मंत्री का दर्जा प्राप्त रहे पूर्व अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान पर पुलिस ने ₹10000 का इनाम घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी का यह नेता उज्जैन में दर्ज अपराधिक प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहा है। शौकत खान और उसके सहयोगी गिरोह पर समानांतर वक्फ बोर्ड चलाने और न्यायालय में फर्जी दस्तावेज व शपथ पत्र आदि दाखिल करने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। मामले में तीन आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा इनाम घोषित किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पूरा रैकेट सामने आ पाएगा। A BJP leader who once held ministerial rank is now a fugitive with a police reward of ₹10,000 and has been missing for several days.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता शौकत मोहम्मद खान पर समानांतर वफ्फ बोर्ड चलाने और न्यायालय में फर्जी कागजात और शपथपत्र दाखिल किये थे। इसे लेकर धारा 420 समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। शौकत खान पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा है। उसे पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है, लेकिन वो अबतक पुलिस गिरफ्त से दूर है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शौकत खान के अलावा तकमील नासिर और मोहम्मद रियाज नामक आरोपी पर 10 हजार के नगद इनाम की घोषणा कर दी है। उन्होंने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि, जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखे जाएंगे। आरोपी की गिरफ्तारी पर नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। तीनों आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने 5 टीमें भोपाल, नर्मदा पुरम, जबलपुर तथा हरदा में भी लगाई है।