अवैध उत्खनन के विरोध पर सरपंच और उसके लोगों ने पहले जमकर पीटा, फिर बेटे ने पिलाई पेशाब - khabarupdateindia

खबरे

अवैध उत्खनन के विरोध पर सरपंच और उसके लोगों ने पहले जमकर पीटा, फिर बेटे ने पिलाई पेशाब


रफीक खान
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक युवक को जमकर पीटने के बाद पैर धुलवाकर गंदा पानी पिलाने की घटना सुर्ख़ियों से उतरी भी नहीं थी कि कटनी जिले में पेशाब कांड का मामला सामने आ गया। यहां अवैध उत्खनन के विरोध के चलते एक युवक को सरपंच और उसके लोगों ने पहले जमकर पीटा उसके बाद बेटे ने पेशाब पिला दी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। The Sarpanch and his men first beat up a man protesting against illegal excavation, and then his son made him drink urine.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि कटनी में बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में अवैध खनन का विरोध करने पर एक दलित युवक के साथ अमानवीय और घृणित घटना घटित हुई है।सामने आई है। पीड़ित राजकुमार चौधरी ने बताया कि उसने अपने खेत के पास हो रहे अवैध खनन का विरोध किया था। इससे गुस्साए गांव के सरपंच रामानुज पांडेय, उनके बेटे पवन पांडेय, भतीजे सतीश पांडेय और अन्य लोगों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। बीच-बचाव करने आई पीड़ित की मां को भी बाल पकड़कर घसीटा और मारपीट की गई। पीड़ित मैं पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि पिटाई के दौरान सरपंच के पुत्र पवन पांडेय ने उसके ऊपर मूत्र त्याग किया, जिसने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरोपियों ने जातिगत गालियां दीं और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। घायल युवक ने मां के साथ तीन दिन जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद एसपी ऑफिस पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने गांव में वापस न आने की भी बात कही है। इसलिए वह अब गांव लौटने से भी डर रहा है। दंबगों ने कहा है कि वापस गांव में आओगे तो अच्छा नहीं होगा, सोच समझकर ही गांव में वापस आना। एससी एसटी संरक्षण अधिनियम के अलावा अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।