पूरी रात पड़े रहे मृतक और घायल, सुबह लोगों ने देखा तो पहुंचाया अस्पताल, अब तक पहचान भी नहीं हो पाई - khabarupdateindia

खबरे

पूरी रात पड़े रहे मृतक और घायल, सुबह लोगों ने देखा तो पहुंचाया अस्पताल, अब तक पहचान भी नहीं हो पाई


रफीक खान
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एम्बुलेंस में सवार मरीज तथा अटेंडेंट की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर को गंभीर अवस्था में शनिवार की सुबह अस्पताल पहुंचाया गया है। यह घटना सीतामऊ तहसील के ग्राम सेदरा माता के पास होना बताई जा रही है। शुक्रवार तथा शनिवार की दरमयानी रात एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हुई और मृतक तथा घायल पूरी रात पड़े रहे। सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना और सहायता पहुंचाई गई। The dead and injured remained lying there all night, people saw them in the morning and took them to the hospital, but they have not been identified yet.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि हादसा शुक्रवार देर रात 12 बजे के बाद हुआ। एंबुलेंस रतलाम जिले के जावरा की ओर से मरीज को लेकर एंबुलेंस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की तरफ जा रही थी। तभी सीतामऊ तहसील के ग्राम सेदरा माता और भुवानगढ़ के बीच में पुलिया से नीचे अनियंत्रित होकर जा गिरी। एम्बुलेंस पुलिया से नीचे गिरी होने के कारण किसी को पता नहीं चला। सुबह जब स्थानीय लोग खेत पर गए तो पुलिस ओर ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद कड़ी मशक्कत कर घायल ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका, लेकिन जब तक सहायता पहुंची, तबतक पीछे सवार मरीज और अटेंडेंट की मौत हो चुकी थी। पुलिस इन सभी की पहचान करने का प्रयास कर रही है।