धार्मिक ग्रंथ सहित सारा सामान जल गया, घरों के सामने खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़, मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचे बदमाश - khabarupdateindia

खबरे

धार्मिक ग्रंथ सहित सारा सामान जल गया, घरों के सामने खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़, मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचे बदमाश


रफीक खान
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक बेहद अप्रिय घटना सामने आई। यहां बदमाशों ने एक मस्जिद में आगजनी कर वहां रखे धार्मिक ग्रंथ समेत अन्य सभी सामान को जला डाला। मस्जिद के आसपास रहने वाले लोगों के घरों के सामने खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। सुबह जब इस घटना का पता चला तो तनाव व्याप्त हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मुंह पर कपड़ा बांधकर बदमाश आए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कुछ नाम की पहचान भी पुलिस ने कर ली है, जिनकी तलाश की जा रही है। All the belongings, including religious texts, were burned, vehicles parked in front of houses were also vandalized, and miscreants arrived with cloths covering their faces.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब सुबह नमाज पढ़ने लोग मस्जिद पहुंचे। उन्होंने अंदर धुआं और जली हुई चीजें देखीं। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर इकट्ठे हो गए। सूचना मिलते ही नौगांव एसडीएम जीएस पटेल, तहसीलदार रमेश गौड़, एसडीओपी अमित मेश्राम और हरपालपुर थाना प्रभारी संजय राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। 6 संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने हर्ष पटैरिया, मनोज पटैरिया, सत्तू अनुरागी, सुनील राजपूत, उमेश पाल और गज्जू उर्फ उन्नू राजपूत तथा अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 326(घ), 196, 299, 331(6), 3(5) के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दर्जन भर टीमें गठित कर भेजी है। चार टीमें यूपी भी पहुंच गई है।