रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में घमापुर थाना अंतर्गत क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर करीब सवा 12 बजे दिनदहाड़े एक महिला और पुरुष की हत्या कर दी गई। घटना को मृतक के भाई ने अंजाम दिया। पारिवारिक विवाद के चलते उसने अपने भाई और भाभी को ही मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद समूचे घमापुर इलाके में हड़कंप और अफरा तफरी की स्थिति बन गई। पुलिस ने कई टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। There was chaos after the incident in the afternoon, several police teams left in search of the accused brother.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि बबलू चौधरी और उसका बड़ा भाई संजय चौधरी पैतृक मकान के दो हिस्से कर रहे थे। इसी मकान के पीछे उनके दादा रामलाल की जमीन भी है। इस जमीन पर संजय ने मकान बनवा लिया था। बबलू का कहना था कि दादा की जमीन पर उसका भी हक है। इसी बात को लेकर करीब एक महीने से दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। कई बार दोनों के बीच झगड़े हुए।शुक्रवार को दोपहर में करीब 12 बजे के लगभग बबलू हाथ में चाकू लेकर संजय के घर पहुंचा। गाली देते हुए उसे बाहर बुलाया। संजय जैसे ही बाहर आया, बबलू ने हमला कर दिया। संजय के गंभीर घायल होने के बाद बबलू घर में घुसा और भाभी बबीता पर भी एक के बाद एक कई वार किए। फिर वहां से चाकू लहराते हुए फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रक्त रंजित पति पत्नी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का मामला दर्ज कर लिया है।
