रफीक खान
शुक्रवार को तड़के आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बड़ा हादसा हुआ। यहां हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर एक बाइक से टक्कर के बाद बस आग के शोलों में तब्दील हो गई। बस में 40 यात्री सवार होना बताए जा रहे हैं। 12 मौतों की पुष्टि पुलिस व प्रशासन कर चुका है, जबकि 20 से अधिक लोगों के मरने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मृतकों का आंकड़ा कुछ घंटे बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।The accident occurred early in the morning on the highway, with 40 passengers reported to be on board; the death toll will be clear in a few hours.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि यह हादसा शुक्रवार तड़के तब हुआ, जब तेज रफ्तार बस की हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर कुरनूल जिले के चिन्ना टेकुरु गांव के समीप एक बाइक में टक्कर हो गई। इसके बाद बस में भयंकर आग लग गई। आग लगने के बाद हाहाकार मच गया। लोग आनन-फानन में निकलने की कोशिश करने लगे, मगर आग की लपेटें इतनी तेज थीं कि वे अंदर ही फंस गए। कुछ लोग बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन इनकी संख्या कितनी थी यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। बस कावेरी ट्रैवल्स की बताई गई है। यह भी पता चला है कि टकराने के बाद बाइक बस के ऑयल और फ्यूल चेंबर के बीच फस गई थी, जिसके कारण बड़ा धमाका हुआ और यह भयंकर हादसा हो गया।
