रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात संगमरमर नगरी भेड़ाघाट में बीती रात आकाश ढाबे में जमकर गोलीबारी हुई। घात लगाकर बैठे बदमाशों ने एक चार पहिया वाहन के रोकने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया। घटना में घंसौर पंचायत के सरपंच दुर्गेश पटेल को गंभीर चोटें पहुंची, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा भी कुछ लोगों को और चोटे पहुंचने की खबर है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच में लगी हुई है। Bike riders lying in ambush opened fire, the injured were taken to the hospital in critical condition, police are investigating.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि शहपुरा घुंसौर निवासी दुर्गेश पटेल 35 वर्षीय ग्राम पंचायत सरपंच है। गुरूवार की रात वह फोरव्हीलर से खाना खाने के लिए भेड़ाघाट आकाश ढाबा पहुंचा था, दुर्गेश पटेल जैसे ही कार से उतरा तभी अज्ञात बदमाश आये और पिस्टल तान दी । दुर्गेश कुछ समझ पाता इसके पहले ही बदमाशों ने दनादन फायर कर दिए, जिसमें से एक गोली दुर्गेश की पीठ में जाकर धस गई और वह खून से लथपथ होकर गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मौके पर तथा आसपास के किलोज सर्किट कैमरा से लिए गए फुटेज के आधार पर ऐसा पता चला है कि हमलावरों ने रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है। वारदात किन कारणों से की गई है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।
