लंबे इंतजार के बाद हेमंत खंडेलवाल की प्रदेश स्तरीय टीम का हुआ ऐलान, कई पुराने चेहरों को भी रखा यथावत - khabarupdateindia

खबरे

लंबे इंतजार के बाद हेमंत खंडेलवाल की प्रदेश स्तरीय टीम का हुआ ऐलान, कई पुराने चेहरों को भी रखा यथावत


रफीक खान
भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की प्रदेश स्तरीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भाजपा की कार्यकारिणी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खासम खास सिपहसालार पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी को उपाध्यक्ष का दायित्व सोपा गया है। कार्यकारिणी में कई पुराने शहरों को भी यथावत रखा गया है। After a long wait, Hemant Khandelwal's state-level team has been announced, retaining several old faces.

हेमंत खंडेलवाल की घोषित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, कांतदेव सिंह, प्रभुराम चौधरी शैलेन्द्र बरूआ, श्रीमती मनीषा सिंह, डॉ. नन्दिता पाठक, सुरेन्द्र शर्मा, निशांत खरे, डॉ. प्रभुलाल जाटव, महामंत्री श्रीमती लता वानखेड़े, सुमेर सोलंकी, राहुल कोठारी (जैन) गौरव रणदिवे, मंत्री रजनीश अग्रवाल, लोकेन्द्र पाराशर, जयदीप पटेल, क्षितिज भट्ट, श्रीमती संगीता सोनी, राजेन्द्र सिंह, श्रीमती अर्चना सिंह, सुश्री राजो मालवीय, श्रीमती बबीता परमार, कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, कार्यालय मंत्री श्याम महाजन, मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल होंगे। किसान मोर्चा अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, एससी मोर्चा में भगवान सिंह परमार, एसटी मोर्चा में पंकज टेकाम, पिछड़ा मोर्चा में पवन पाटीदार को अध्यक्ष बनाया गया है।