रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में गुरुवार को सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर ने व्यापारी जगत को स्तब्ध कर दिया। सौम्या मोटर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर कार शोरूम के मालिक और कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की आग से जलकर मौत हो गई। उनकी पत्नी पत्नी रेखा और बेटियां सौम्या और मायरा गंभीर रूप से जल गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर के किचन की तरफ से यह आग किस तरह से भड़की? यह पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम की पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। आग की लपटों ने पूरे परिवार को तहस-नहस करके रख दिया। The building was engulfed in flames early in the morning. Was it a conspiracy or an accident? Police are investigating.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि लसूड़िया थाना इलाके में सौम्या मोटर्स के ऊपर बने पेंट हाउस में यह घटना घटित हुई। प्रवेश के सौम्या मोटर्स नाम से उनके कई शोरूम हैं। वह पूर्व सीएम कमल नाथ के करीबी थे। प्रवेश ने नर्मदा युवा सेना भी बनाई थी। हादसे के वक्त गार्ड भी मौजूद थे पर कोई मदद करने नहीं पहुंचा। ऐसा कहा जाता है कि प्रवेश अग्रवाल ग्वालियर के रहने वाले थे और उनके भाई मुकेश अग्रवाल सहित परिवार के कई सदस्य वहीं रहते हैं। वे महाराष्ट्र और गुजरात में भी कई ऑटोमोबाइल एजेंसी चलाते थे। इसके साथ ही देवास क्षेत्र में भी वे राजनीतिक रूप से सक्रिय थे। पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया है।
