रफीक खान
गोवर्धन पूजा में किसी पड़ोसी को ना बुलाना कितने बड़े विवाद का कारण बन सकता है, यह मध्य प्रदेश के सीधी जिले में घटित घटना से समझ सकते हैं। यहां गोवर्धन पूजा का निमंत्रण ना मिलने से पड़ोसी इस कदर गुस्से में आ गए कि उन्होंने एक युवक को सिर में कुल्हाड़ी मार दी। कुल्हाड़ी युवक के सिर में ही फंसी रह गई और चार घंटे तक लगातार फंसी रही। सीधी जिले से उसे रीवा स्थित संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया जहां पर उसकी कुल्हाड़ी तो निकाल दी गई लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Not being invited to Govardhan Puja became the cause of death; an axe was found in the medical examination but life could not be saved.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सीधी जिले के रामपुर नैकिन में सूरज मिश्रा की बहन स्वाति मिश्रा के घर पूजा हो रही थी। गोवर्धन पूजा का निमंत्रण न मिलने से पड़ोसी यशोदा यादव, उनके पति सुखलाल यादव और बेटे मोले यादव आदि निमंत्रण ना मिलने से नाराज हो गए। पूजा समाप्त होने के बाद यादव परिवार ने मिश्रा परिवार के घर के बाहर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जब सूरज और स्वाति ने रोकने की कोशिश की, तो उन पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला किया गया। सूरज के सिर पर कुल्हाड़ी मारी गई, जिससे वह उसके सिर में फंस गई और उसे निकालना मुश्किल हो गया। गंभीर हालत में उसे रामपुर नैकिन अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
