रफीक खान
शनिवार को सुबह पंजाब में फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है। गरीब रथ में हुई इस घटना में महिला यात्रियों समेत कई झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए रेलवे अस्पताल तथा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन लोगों को मामूली रूप से चोट पहुंची, वह प्राथमिक उपचार के बाद आगे रवाना हो गए। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने जांच के आदेश कर दिए हैं। The incident occurred on a moving train, with several passengers, including three women, suffering burn injuries. The Railway Board has ordered an inquiry.
जानकारी के मुताबिक कहां जाता है कि अमृतसर-सहरसा गरीब रथ (12204, बिहार जाने वाली) ट्रेन में अचानक आग लग गई। ट्रेन के 2-3 एसी डिब्बों में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही नगर कौंसिल सरहिंद के दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। ऐसा कहा जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। ट्रेन एसी डिब्बा (G19, 223125/C) बुरी तरह प्रभावित हुआ, जबकि 2 अन्य डिब्बों को भी नुकसान पहुंचा। उन्हें ट्रेन के बाकी हिस्सों से अलग कर दिया गया।