रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर हुई एक घटना और उसके वायरल वीडियो ने काफी किरकिरी कराई। रेलवे स्टेशन का एक वेंडर यूपीआई के जरिए पैसा ट्रांसफर ना होने पर इतना अधिक भड़का कि उसने यात्री की कॉलर पकड़ने से लेकर मारपीट तक कर डाली। समोसे की कीमत के बदले स्मार्ट वॉच छीन ली। हालांकि वायरल वीडियो ने रेलवे को एक्शन लेने के लिए मजबूर कर दिया। डीआरएम ने खुद X हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि यात्री के साथ गलत बर्ताव करने वाले वेंडर की पहचान कर उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है तथा आरपीएफ को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। Dispute erupts over UPI not working, with incidents ranging from collar grabbing to slapping; Railways takes action
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री ने वेंडर से समोसे खरीदे थे और यूपीआई से भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन ट्रांजैक्शन फेल हो गया। इस दौरान ट्रेन के चलने पर यात्री जल्दी में प्लेटफार्म छोड़ने लगा, तो वेंडर ने उसकी कॉलर पकड़ ली और जबरदस्ती उसकी कलाई से घड़ी उतरवा ली। घटना 17 अक्टूबर के दिन जबलुपर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 की है। घटना का वीडियो स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने रिकॉर्ड कर रेल मंत्रालय को टैग कर 'एक्स' हैंडल पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर डीआरएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वेंडर का लाइसेंस निरस्त कर दिया और आरपीएफ को उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। Honest Cricket Lover नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स (X) पर शेयर किया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रेन धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म से रवाना हो रही है, जबकि यात्री बिना समोसा लिए ट्रेन की ओर बढ़ने की कोशिश करता है। तभी वेंडर उसे रोककर उसकी कॉलर पकड़ लेता है, और जब यात्री खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है, तो वेंडर जबरदस्ती उसकी कलाई से घड़ी उतरवा लेता है। रेलवे ने सभी वेंडर्स का वेरिफिकेशन करने की भी निर्देश दिए हैं।