सतना से पेशी अटेंड पर लौट रहा था युवक, आरोपी चलती ट्रेन से कूदकर हो गया फरार, तलाश जारी - khabarupdateindia

खबरे

सतना से पेशी अटेंड पर लौट रहा था युवक, आरोपी चलती ट्रेन से कूदकर हो गया फरार, तलाश जारी


रफीक खान
मध्य प्रदेश में चलती ट्रेन में एक युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के पीछे क्या कारण है? स्पष्ट नहीं हो सका। खून से लथपथ यात्री को जबलपुर स्टेशन पर उतारा गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चलती ट्रेन से ही कूद कर फरार हो गया। यात्री सतना से पेशी करके लौट रहा था। फरार आरोपी की तलाश में कई टीमें जुट गई है। The youth was returning from Satna after attending a hearing, the accused escaped by jumping from a moving train, search is on.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि धनबाद से चलकर उधना जाने वाली गाड़ी संख्या 09040 के एस/4 में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब चलती ट्रेन में एक यात्री पर चाकू से हमला हो गया। सूचना मिलते ही जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने घायल को ट्रेन से उतारा और तुरंत नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक 31 वर्षीय शैलेन्द्र हालिया, निवासी नर्मदापुरम जिले का रहने वाला है। वह सतना से पेशी कर लौट रहा था। ट्रेन जबलपुर स्टेशन से कुछ किलोमीटर पहले थी, तभी किसी अज्ञात युवक से उसका विवाद हुआ, जिसके बाद हमलावर ने जेब से चाकू निकालकर उस पर लगातार वार कर दिए। घटना के दौरान पूरे कोच में अफरा तफरी मच गई और किसी भी यात्री ने बीच बचाव करने की कोशिश तक नहीं की। ट्रेनों में कथित तौर पर पेट्रोलिंग करने वाली जीआरपी और आरपीएफ भी ना तो घटना के दौरान पहुंच पाई और ना ही आरोपी के फरार होने तक।