पूर्व मंत्री संजय पाठक पर आरोप क्यों लगा रहा महेंद्र गोयनका, फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार - khabarupdateindia

खबरे

पूर्व मंत्री संजय पाठक पर आरोप क्यों लगा रहा महेंद्र गोयनका, फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला अंतर्गत सिहोरा में स्थित नैसर्गिक इस्पात प्राइवेट लिमिटेड का मामला लगातार और संदिग्ध होता जा रहा है। यहां अब तक 7 जंगली जानवरों के शव मिल चुके हैं। सभी की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट के बाद जानवरों की मौत का कारण और उनकी प्रजाति का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा। इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर एक डिप्टी रेंजर सहित तीन वन कर्मियों को निलंबित भी किया जा चुका है। इसी बीच फैक्ट्री के मालिक महेंद्र गोयनका ने पूर्व मंत्री संजय पाठक पर उन्हें फसाने का आरोप लगाकर मामले को और सनसनीखेज बना दिया है। Why is Mahendra Goenka accusing former minister Sanjay Pathak? Forensic investigation report awaited.

जबलपुर जिले के सिहोरा क्षेत्र में, घुघरा गांव स्थित नैसर्गिक इस्पात लिमिटेड का फार्म हाउस और फैक्ट्री परिसर करीब ढाई सौ एकड़ में फैला हुआ है। मामले की शुरुआत एक तेंदुए के शव मिलने से हुई, जिसके बाद वन विभाग ने जांच शुरू की। जांच के दौरान यह सामने आया कि फैक्ट्री एक आलीशान फार्म हाउस भी रखती है, जिसका उपयोग रसूखदार मेहमानों के लिए किया जाता है। यह भी पता चला है कि यहां विशेष अतिथियों द्वारा शिकार की गतिविधि होती थी, जिसे फार्म हाउस से बरामद किए गए शवों से बल मिल रहा है। जांच में यह भी पाया गया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर रहस्यमय तरीके से जल गया, जिससे सबूत मिटाने की आशंका जताई जा रही है।