जबलपुर में सरकारी लापरवाही की बलि चढ़े दो मासूम, CM और PWD मिनिस्टर ने जताया दुख, दिए जांच के आदेश - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर में सरकारी लापरवाही की बलि चढ़े दो मासूम, CM और PWD मिनिस्टर ने जताया दुख, दिए जांच के आदेश


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सरकारी लापरवाही की कीमत दो मासूमों को जान देकर चुकानी पड़ी। अस्पताल परिसर के खुले सेप्टिक टैंक में दोनों की डूब कर मौत हो गई। क्रिकेट खेलने हुए बॉल अस्पताल परिसर में चले जाने पर दोनों ही मासूम वहां जा पहुंचे थे। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया। जहां कांग्रेस पार्षद दल जबरदस्त विरोध करते हुए राहत कार्य में जुट गया, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए जांच के निर्देश भी दिए हैं। परिवार को आर्थिक सहायता भी स्वीकृत की गई है। पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर राकेश सिंह ने इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने संबंधी भी चेतावनी दी है।Two innocent children died due to government negligence in Jabalpur; CM and PWD Minister expressed grief and ordered an investigation.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि गोहलपुर थाना अंतर्गत मनमोहन नगर (त्रिमूर्ति नगर) अस्पताल के पीछे दो बच्चे खेलते-खेलते सेफ्टिक टैंक गिर गये थे। बच्चों की पहचान विश्वकर्मा परिवार के कान्हा विश्वकर्मा (10 वर्ष) और विनायक विश्वकर्मा (12 वर्ष) के रूप में हुई है। बच्चों के पिता जय विश्वकर्मा ने बताया कि कान्हा और विनायक घर के पास ही खेल रहे थे। बच्चे काफी देर तक जब दिखाई नहीं दिए तो आसपास उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान, परिवार उस वक्त सदमे में आ गया जब बच्चों की छोटी चप्पलें पास में ही स्थित एक अधूरे और असुरक्षित सेप्टिक टैंक के गड्ढे के किनारे मिलीं। चप्पलों का गड्ढे के पास मिलना इस बात का स्पष्ट संकेत दे रहा है कि दोनों बच्चे खेलते-खेलते इस गहरे और खतरनाक गड्ढे में गिर गए होंगे। इसके बाद दोनों के शव टैंक से निकाले गए। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मनमोहन नगर स्थित शहरी सामुदायिक केंद्र परिसर में खुले टेंक में गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मृत्यु होने पर गहरा दुख व्यक्त किया। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने देर रात त्रिमूर्ति नगर पहुँचकर पीड़ित परिवारजनों से भेंट की तथा उन्हें ढांढस बंधाया। इस हृदय विदारक और स्तब्ध कर देने वाली घटना पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गहरा दुख व्‍यक्‍त करते हुए चार-चार लाख रुपये की सहायता स्वीकृत की है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से बच्चों के पार्थिव शरीर को कुण्डम ले जाने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। श्री सिंह ने जिला प्रशासन को घटना की आवश्‍यक जाँच के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।