रफीक खान
जमीन विवाद पर मध्य प्रदेश के शहडोल में दीपावली के दूसरे दिन दुकान पर पूजा करने गए तीन भाइयों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। इस घटना में दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे को गंभीर चोटे पहुंची है, जिसे गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल से उसे संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद समूचे इलाके में सनसनी व्याप्त हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। Two of the three brothers who went to the shop to perform puja over a land dispute were killed on the spot, one seriously injured.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ग्राम बलबहरा निवासी राहुल तिवारी और राकेश तिवारी दीपावली के दूसरे दिन अपनी आटो पार्ट्स की दुकान में दिया जलाने गए थे। तभी गांव का अनुराग शर्मा अपने 10 से अधिक साथियों नीलेश कुशवाहा, नयन पाठक और सचिन शर्मा आदि के साथ दुकान में घुस गया और फरसा, तलवार, डंडे व बंदूक से हमला कर दिया। कुछ देर में ही इस हमले में राकेश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल तिवारी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज शहडोल पहुंचाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले उसने भी दम तोड़ दिया। तीसरा भाई सतीश गंभीर हालत में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। बताया जा रहा है कि मरने से पहले राकेश ने मोबाइल पर कैमरे में बयान दर्ज कराया, जिसमें उसने हमलावरों के नाम लेकर पूरी घटना बताई। उसने बताया है कि अनुराग शर्मा, सचिन शर्मा और उनके साथियों ने दुकान में घुसकर हमला किया और दुकान में तोड़फोड़ व लूटपाट की है। मृतकों के पिता पुरुषोत्तम तिवारी ने बताया कि विवाद उनकी 99 डिसमिल पट्टे की जमीन को लेकर चल रहा था। 2021 में भी अनुराग शर्मा ने उन्हें पिस्टल अड़ाकर धमकी दी थी, जिसके बाद मामला दर्ज हुआ था। परिवार का आरोप है कि उसी रंजिश के चलते यह दोहरी हत्या की गई। हत्याकांड के बाद केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झरिया को पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन अटैच कर दिया है।
