एसपी को ज्ञापन सौंपने जाने और लौटने के दौरान घंटाघर में हुआ विवाद, पुलिस से भी हुई झूमा-झटकी - khabarupdateindia

खबरे

एसपी को ज्ञापन सौंपने जाने और लौटने के दौरान घंटाघर में हुआ विवाद, पुलिस से भी हुई झूमा-झटकी


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय ज्ञापन सौंपने जा रहे एससी-एसटी समुदाय के कांग्रेस तथा बहुजन समाज पार्टी समर्थित लोगों और ज्ञापन सौंप कर लौट रहे बजरंग दल के बीच जमकर लाठियां चली। दोनों ही पक्ष रविवार को मानस भवन में आयोजित अन्य पिछड़ा वर्ग तथा एससी-एसटी संगठन के सम्मेलन के दौरान बजरंग दल के जबरिया प्रवेश और मारपीट जैसी आरोपित घटना को लेकर कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस के सामने लट्ठ चलते रहे और पुलिस से भी झूमा झटकी की गई। दोनों ही पक्षों के लोग हाथों में लाठियां लिए नजर आए। बड़ा सवाल है कि ज्ञापन सौंपने जाने वाले लोगों के हाथों में लट्ठ कैसे पहुंचे? A dispute broke out at the clock tower while going to submit a memorandum to the SP and returning, and the police were also jostled.

कहा जाता है कि रविवार को विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा तथा लखन घनघोरिया की मौजूदगी में मानस भवन में एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग का एक कार्यक्रम चल रहा था, जिसके दौरान संविधान की किताब बेचे जाने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान बजरंग दल के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई थी। जबकि एससी-एसटी-ओबीसी वर्ग के लोगों ने हिन्दू संगठनों पर संविधान की किताब फाड़े जाने का आरोप लगाया था। मंगलवार को दोनों पक्ष एसपी ऑफिस में ज्ञापन देने पहुँचे थे। बजरंग दल सहित हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी ज्ञापन सौंपकर लौट रहे थे, जबकि बहुजन समाज पार्टी (एससी-एसटी और ओबीसी) के लोग ज्ञापन देने के लिए घंटाघर पर एकत्रित हुए थे। लौटते समय जैसे ही दोनों संगठन आमने-सामने आए, जमकर नारेबाजी शुरू हो गई, जो जल्द ही लाठी-डंडों के साथ मारपीट में बदल गई। बवाल बढ़ता देख पुलिस बल ने दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को अलग करने की काफी देर तक कोशिश की। पुलिस का कहना है कि वीडियो और सीसी कैमरा की फोटो इससे उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। सभी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।