रफीक खान
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 4 दिन पहले 6 साल की एक मासूम लड़की के साथ हुई रेप की घटना और अब तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने से बढ़ते जन आक्रोश के चलते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे को हटा दिया है। उनके स्थान पर भोपाल के डीआईजी आईपीएस अधिकारी आयुष तोमर को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही पुलिस अफसरों को मैदान में उतरकर आरोपी की गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए गए हैं। Following widespread public outrage, the Madhya Pradesh Chief Minister made a late-night decision, and officers were also on the ground to find the accused.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि रायसेन जिला मुख्यालय सहित गैरतगंज, सुल्तानपुर, बाड़ी, औबेदुलगंज, मंडीदीप में घटना को लेकर पूरा बाज़ार बंद रहा। हजारों लोगों ने पीड़ित बालिका के प्रति सहानुभूति जताते हुए आरोपित सलमान की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। गौहरगंज में चार दिनों से लगातार धरना-प्रदर्शन जारी है और आरोपित को पकड़ने की मांग की जा रही है, परंतु अब तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रात 9:15 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचे और घटित हो रहे अपराधों की समीक्षा की। एसपी पंकज कुमार पांडे को तत्काल प्रभाव से हटा कर उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल में अटैच किया गया है। 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी आयुष तोमर, जो वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक (जोन-1) नगर पुलिस, भोपाल के पद पर थे, उनको रायसेन जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
