दिनदहाड़े लूट से घबराए व्यापारी, सुरक्षा की मांग को लेकर कारोबार किया बंद, रोजाना 20 करोड़ से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन - khabarupdateindia

खबरे

दिनदहाड़े लूट से घबराए व्यापारी, सुरक्षा की मांग को लेकर कारोबार किया बंद, रोजाना 20 करोड़ से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में एक अनाज व्यापारी के मुनीम पर राड से हमला कर दिन दहाड़े 19 लाख रुपए की लूट हो गई। विजयनगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से व्यापारी घबरा गए। रोजाना यहां 20 से 25 करोड़ का कैश ट्रांजैक्शन होता है। व्यापारियों के कर्मचारी रुपया लेकर बैंकों में जमा करने पहुंचते हैं। व्यापारी सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध में है। आक्रोशित व्यापारियों ने कारोबार बंद कर इसे पुरजोर तरीके से उठाया। उधर प्रशासन ने मंडी प्रांगण में होने वाली नीलामी को स्थगित कर दिया है। Traders, alarmed by daylight robberies, shut down businesses demanding security, with daily cash transactions exceeding 200 million.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि अनाज व्यापारी सतीश केसरवानी की कृषि उपज मंडी में दुकान है। उनका मुनीम विकास साहू बैंक से 19 लाख रुपये निकालने के बाद बाइक में सवार होकर दुकान लौट रहा था। कृषि उपज मंडी के गेट के समीप पहुंचने पर एक नकाबपोश युवक ने उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया और रुपये से भरा बैग लेकर दूसरे साथी के साथ एक्टिवा में सवार होकर फरार हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही व्यापारियों को लगी तो बड़ी संख्या में मंडी कार्यालय पहुंचे और चेतावनी दी कि जब तक लुटेरों को पकड़ा नहीं जाता, तब तक मंडी में खरीदी नहीं होगी। वारदात की जानकारी मिलने पर एएसपी आयुष गुप्ता विजय नगर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। नाराज व्यापारियों का कहना है कि मंडी सचिव को समय पर टैक्स देने के बाद भी सुरक्षा की कोई भी व्यवस्था नहीं है। आए दिन शराबखोरी, मारपीट और नशा करने वाले लोगों का घूमना आम हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि कई बार मंडी प्रशासन को लिखित में शिकायत देते हुए सुरक्षा की मांग की गई, पर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, जबलपुर अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष दीपक डोंगरिया का कहना है, कि अब जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक ना ही खरीदी होगी, और ना ही कोई भी व्यापारी नीलामी में शामिल होगा। इस संबंध में गुरुवार को एक बैठक भी आयोजित की जा रही है जिसमें महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स की भी खास तौर से उपस्थिति रहेगी।