सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली लेकिन कमरे से भागती हुई देखी गई महिला सिपाही, वरिष्ठ अधिकारी कर रहे जांच - khabarupdateindia

खबरे

सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली लेकिन कमरे से भागती हुई देखी गई महिला सिपाही, वरिष्ठ अधिकारी कर रहे जांच


रफीक खान
उत्तर प्रदेश के जालौन जिला अंतर्गत कुठौंद थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रिवाल्वर से चली गोली की आवाज सुनने के बाद थाना परिसर में ही स्थित एस एच ओ के आवास में पुलिसकर्मी दौड़ते हुए पहुंचे। जहां वह खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे। इस दौरान कमरे से भागती हुई दिखी एक महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा की उपस्थिति और भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले की जांच का जिम्मा अपने ऊपर लिया है। पता लगाया जा रहा है कि मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का और घटना के पीछे क्या कारण है? A bullet was fired from a service revolver, but the female constable was seen running away from the room; senior officers are investigating.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जालौन एसपी दुर्गेश कुमार खुद महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा से लगातार पूछताछ कर रहे है। सभी साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, मौके से बरामद रिवॉल्वर और कमरे की स्थिति की भी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। इंस्पेक्टर के परिजन घटना को आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं। आरोप लगाया गया है कि यह सीधा-सीधा मर्डर है। ऐसा कहा जा रहा है कि थाना प्रभारी अरुण कुमार राय को गोली सिर के आर-पार हो गई। स्टाफ उन्हें तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गया। जहां हालत नाजुक देखते हुए उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टर करीब दो घंटे तक इलाज करते रहे। रात लगभग 11:15 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। हमराही सिपाहियों के अनुसार, घटना से कुछ घंटे पहले इंस्पेक्टर राय शाम को थाने के पास चल रहे पांच कुंडीय महायज्ञ के भंडारे में गए थे। जहां उनका सम्मान भी किया गया। इसके बाद वे जालौनी माता मंदिर के पुजारी सर्वेश महाराज की बेटी की शादी में पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद देने के बाद कस्बे में पेट्रोलिंग भी की। रात करीब 9 बजे वह अपने आवास लौट आए थे। लगभग आधे घंटे बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। परिस्थितियों सनसनीखेज और संदिग्ध हैं।