रफीक खान
मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना तहसील में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष के 27 वर्षीय भतीजे प्रमोद राजपूत को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया गया। खिमलासा के भाजपा नेता की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत और हड़कंप मच गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में कई टीमें अलग-अलग दिशाओं में रवाना की गई है। वारदात उस वक्त हुई, जब प्रमोद राजपूत क्रेशर से वापस लौट रहा था। The incident occurred while returning from the crusher, causing panic in the area, and several teams were sent to search for the accused.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि प्रमोद पिता जगतसिंग राजपूत (27) निवासी बसाहरी रात में अपने दोस्त राहुल के साथ परिवार के गोलू के क्रेशर पर गया था। जहां पर उसे कुछ अज्ञात युवक खड़े हुए मिले। प्रमोद ने उन लोगों से वहां से जाने के लिए कहा और रात करीब 11 बजे वह क्रेशर से अपने घर वापस बसाहरी आ रहा था। वह खिमलासा रोड पर पहुंचा तो उसे फिर वही चार युवक खड़े हुए मिले, इस दौरान जैसे ही प्रमोद ने उनसे वहां खड़े होने का कारण पूछा तो उनमें से एक बदमाश ने चाकू निकालकर उसके सीने में घोंप दिया। घटना के बाद पीछे से गोलू कार से आ रहा था, घायल को राहुल व गोलू ने सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कई जगह के सीसी टीवी फुटेज भी जप्त किए हैं। आरोपियों की नामजद पहचान की जा रही है। पीछे से गोलू कार से आ रहा था, घायल को राहुल व गोलू ने सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कई जगह के सीसी टीवी फुटेज भी जप्त किए हैं। आरोपियों की नामजद पहचान की जा रही है।
.jpg)