जबलपुर में तब तक चाकू मारते रहे बाइक से आए चार बदमाश जब तक मोनू मर नहीं गया, नौकर छुप गया था - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर में तब तक चाकू मारते रहे बाइक से आए चार बदमाश जब तक मोनू मर नहीं गया, नौकर छुप गया था


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में गढ़ा थाना अंतर्गत शक्ति नगर इलाके में चाइनीस फूड दुकान का संचालन करने वाले 40 वर्षीय मोनू चक्रवर्ती की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। रात करीब 1:00 बजे दुकान बंद कर रहे मोनू पर बाइक सवार चार बदमाशों ने आकर ताबड़तोड़ प्रहार तब तक किए जब तक कि वह मर नहीं गया। घटना के दौरान मोनू का नौकर मौजूद था लेकिन वह कथित तौर पर डरकर छिप गया था। सूचना के बाद मोनू के परिजनों के अलावा क्षेत्र में काफी जमावड़ा लग गया था। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में कई टीमें भी भेजी गई है। In Jabalpur, four miscreants who came on a bike kept stabbing Monu till he died, the servant had hidden.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना रात करीब 1 बजे के बीच की है। इंद्रा नगर निवासी मोनू चक्रवर्ती शक्ति नगर चौपाटी पर चाइनीज फूड का ठेला लगाता था। दुकान बंद करते समय अमन चक्रवर्ती अपने साथियों रोहित झारिया, ताशू यादव और नंदू तिवारी के साथ बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा। चारों ने मोनू से विवाद करते हुए गाली-गलौज की और चाकू निकालकर हमला शुरू कर दिया। आरोपी तब तक वार करते रहे, जब तक कि मोनू की मौत नहीं हो गई। वारदात को अंजाम देकर चारों बदमाश बाइक से फरार हो गए। घटना से पांच दिन पहले आरोपी अमन चक्रवर्ती का मोनू से झगड़ा हुआ था। उसी दौरान अमन ने दुकान में तोड़फोड़ भी की थी। किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था? यह स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन प्राथमिक पूछताछ में यही बात सामने आई है। पुलिस आरोपियों को दबोचने के लिए लगातार दबिश दे रही है।