रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कॉलेज की दो छात्राओं को अलग-अलग घटनाओं में दुष्कर्म का शिकार बनाया गया। दुष्कर्म पीड़ितों पर झांसा देकर बुलाना और फिर बंधक बनाकर रेप करना, ब्लैकमेलिंग और वीडियो वायरल करने का भी आरोप सामने आया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। Two college students were held hostage and subjected to lewd acts; one incident occurred in Bansi Bhavan; police registered an FIR.
जानकारी तो मुकाबला कहा जाता है कि ग्वालियर शहर के एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को बनवार निवासी विवेक गिरी ने बहाने से मिलने के लिए बंशी भवन बुलाया। वहां उसने कमरे में छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान, आरोपित ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया। उसने यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए छात्रा को चुप रहने के लिए मजबूर किया। आरोपित ने छात्रा से शादी का वादा भी किया था। हालांकि, जब पीड़िता ने उससे शादी करने को कहा, तो वह अपने वादे से मुकर गया। इसी तरह उपनगर ग्वालियर की निवासी एक अन्य छात्रा को पड़ोसी विशाल वर्मा परेशान कर रहा था। जब भी छात्रा घर से बाहर जाती, आरोपित विशाल वर्मा उसका पीछा करता था और उस पर फब्तियां कसता था। आरोपित ने युवती के पीछे चलते हुए एक वीडियो भी बना लिया। वह इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित करने की धमकी देकर युवती को डराता था। इसी ब्लैकमेंलिंग के चलते उसने दुष्कर्म का शिकार बना लिया।
