रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में लार्डगंज थाना अंतर्गत सुपर मार्केट में स्थित कपड़े के एक चार मंजिला कारखाने में मंगलवार को दोपहर में आग लग गई। इस घटना के बाद समूचे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। अग्नि दुर्घटना में करीब डेढ करोड रुपए का नुकसान प्राथमिक तौर पर अनुमानित है। आग को पूरी तरह बुझाने के अभी भी प्रयास चल रहे हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। Clothes stored in a four-story building burned to ashes, causing losses estimated at 1.5 crore rupees. The cause of the fire remains unclear.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि आग कपड़ों के शोरूम और गोदाम में लगी है। आग लगते ही इमारत में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। जहां आग बुझाने की कोशिशों में दमकल की आधा दर्जन अधिक गाड़ियां जुटी हुई हैं। बताया गया कि चार मंजिला इमारत के कई हिस्सों में कपड़ों का कारोबार होता था। ऐसे में भारी तादाद में कपड़े रखे होने से आग ने विकराल रूप ले लिया। क्लासिक कलेक्शन, गोदाम और कारखाना एक ही में बिल्डिंग में स्थित है।
