परंपरा तोड़ने की कोशिश, फाइबर कटआउट ले जाने से ASI के अधिकारियों ने रोका, आपत्ति जताई और जप्त किया - khabarupdateindia

खबरे

परंपरा तोड़ने की कोशिश, फाइबर कटआउट ले जाने से ASI के अधिकारियों ने रोका, आपत्ति जताई और जप्त किया


रफीक खान
मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला में मंगलवार को नियमित सत्याग्रह के दौरान विवाद की स्थिति बन गई। यहां माँ बागदेवी के फाइबर कटआउट को ले जाने से भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने लोगों को रोक दिया। उसके बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। दिनभर तनातनी का माहौल बना रहा। In an attempt to break tradition, ASI officials stopped the fibre cutout from being taken, objected and confiscated it.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि अधिकारियों का तर्क था कि परिसर में कोई नई वस्तु नहीं ले जाई जा सकती, जबकि हिंदू पक्ष ने इसे परंपरा का हिस्सा बताते हुए गर्भगृह में ले जाकर पूजा करने की कोशिश की।विवाद बढ़ने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और कटआउट थाने में सुरक्षित रखवा दिया। पहली बार मां वाग्देवी के चित्र के बिना ‘सत्याग्रह’ होने से नाराज हिंदू समाज ने भोजशाला परिसर में नारेबाजी की और बाहर आकर प्रशासन व एएसआई पर पक्षपात के आरोप लगाए। हिंदू पक्ष का कहना है कि परिसर में दरगाह पर रंगरोगन और पेड़ कटने जैसे काम हो रहे हैं, जबकि सिर्फ तस्वीर बदलने पर ही उन्हें रोका जा रहा है। पुरातत्व विभाग तथा पुलिस अधिकारी लगा था समझाइए देने की कोशिश करते रहे।