रफीक खान
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक स्कूल के बच्चे जब खेल रहे थे, तभी उनके हाथों में अरंडी के बीज लग गए और उन्होंने इसे खा लिया। कुछ देर बाद अरंडी के बीज खाने वाले स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टियां होने लगी। लगभग 50 बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पाकर कलेक्टर तथा एसपी भी जायजा लेने के लिए जा पहुंचे। Children ate seeds while playing in school, vomited and were rushed to the hospital; the Collector and SP arrived to inspect the situation.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि दमोह जिले के पथरिया ब्लाक अंतर्गत आने वाले किशनगंज गांव में मंगलवार की शाम स्कूल में खेलते समय कुछ बच्चों ने जहरीले अरंडी के बीज खा लिए। जिसके बाद उन्हें उल्टियां हुई तो परिजन घबरा गए। एक के बाद एक 50 से अधिक बच्चे बीमार हुए। इस घटना को लेकर गांव में अफरा तफरी मच गई और सभी बच्चों को तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर 6 से अधिक डॉक्टरों की टीम के द्वारा सभी बच्चों का इलाज शुरू किया गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी और पथरिया एसडीएम निकेत चौरसिया भी जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए गए तथा परिजनों को चर्चा कर समझाया गया।
