पेशाब करने से मना करने पर हुआ विवाद, लाइसेंसी राइफल से हुई फायरिंग, 24 वर्षीय गुर्जर युवक की मौके पर ही मौत - khabarupdateindia

खबरे

पेशाब करने से मना करने पर हुआ विवाद, लाइसेंसी राइफल से हुई फायरिंग, 24 वर्षीय गुर्जर युवक की मौके पर ही मौत


रफीक खान
मध्य प्रदेश के भिंड जिला अंतर्गत गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह स्थल के पास पेशाब करने से मना करने को लेकर हुए विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि एक गुर्जर युवक की हत्या कर दी गई हत्या का आरोप मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर तथा मेहगांव विधायक राकेश शुक्ला के समधी पर लगा है। आरोपित तौर पर जेपी कांकर ने अपने भाई सुनील कांकर व दीपू बोहरे के साथ मिलकर लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की। घटना में 24 वर्षीय युवक गौरव गुर्जर की मृत्यु हो गई। घटना के बाद काफी हंगामा की स्थिति बनी और दूसरे दिन भी चकाजाम-प्रदर्शन किया जाता रहा। A dispute erupted after a man refused to urinate, firing from a licensed rifle. A 24-year-old Gujjar man died on the spot.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो स्वजन और ग्रामीणो आक्रोश भड़क गया। ग्वालियर–इटावा हाइवे पर दिलीप सिंह के पुरा के पास शव रखकर चक्काजाम कर दिया गया, जिससे दोनों ओर यातायात घंटों प्रभावित रहा। प्रशासन ने वाहनों का रूट डायवर्ट कराया। गौरव के चाचा सुरेश गुर्जर की बेटी की शादी थी और घर के बाहर भात का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान ग्वालियर से भिंड जा रहे आरोपितों ने कार रोक दी। जेपी कांकर रोड किनारे टायलेट करने लगा तो गौरव ने कार्यक्रम का हवाला देकर गाड़ी हटाने को कहा। इस पर आरोपित जेपी कांकर ने कहा कि जानता नहीं मैं मंत्री का समधी हूं। इसी पर कहासुनी बढ़ी और आरोपितों ने पीछा करते हुए 50 मीटर दूर जाकर गौरव को गोली मार दी। चक्काजाम के दौरान ग्रामीणों ने नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के खिलाफ नारेबाजी की।