रफीक खान
मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस का चुनाव लगातार विवादों से घिरा हुआ ही है। एक के बाद एक नई शिकायत सामने आ जाती है। अब जबलपुर के कैंट विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित अध्यक्ष सौरभ यादव पर फर्जीबाड़े का आरोप लगा है। युवक कांग्रेस के ही राहुल रजक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजी शिकायत में कहा है कि अपनी उम्र में 4 साल का अंतर बताकर सौरभ यादव ने यह चुनाव लड़ा। मामले की जांच अगर हो जाएगी तो सारी पोल खुल जाएगी और फिर संगठन को सख्त एक्शन भी लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। The complainant has also sent evidence; if an investigation is conducted, all the truth will be revealed and strict action will be ensured.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि शिकायतकर्ता राहुल रजक ने अपनी बात को सही साबित करने के लिए सौरभ यादव की दसवीं की मार्कशीट भी प्रस्तुत की हैं। विगत तीन माह पूर्व मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें चुनाव में भाग लेने वाले इच्छुक प्रत्याशियों के लिए संगठन द्वारा कुछ नियम निर्धारित किए गए थे, नियमों के तहत प्रत्याशियों पर कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज न हो प्रत्याशियों की उम्र 35 वर्ष से कम हो आदि नियम तय किए गए थे। सौरभ यादव पर आरोप है कि उनके द्वारा संगठन को गुमराह करते हुए अपनी उम्र के फर्जी दस्तावेज पेश कर चुनाव लड़ा गया। सौरभ यादव की दसवीं कक्षा की मार्कशीट में जन्म तिथि 28 फरवरी 1986 दर्ज है, जबकि नियमानुसार चुनाव लड़ने के लिए 1अप्रैल 1990 या उसके बाद जन्मे लोग पात्र थे। राहुल रजक ने इस मामले की जांच और उस पर एक्शन की मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष से की है।
