रफीक खान
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अंतर्गत खजुराहो में ऐन मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान एक बड़ा फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। यहां खजुराहो स्थित गौतम रिसोर्ट में आलू-गोभी की सब्जी खाने के बाद दर्जन पर लोग बीमार हो गए। इनमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अभी भी वेंटिलेटर पर भर्ती है। घटना के बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। जिला प्रशासन ने जांच के निर्देश दिए है। Dozens fell ill after eating potato-cabbage curry, 3 still on ventilators, district administration ordered investigation
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना को लेकर अफसर के हाथ पांव फूल गए हैं। अचानक एक साथ मौत का मामला संदिग्ध हो गया है, जिसे लेकर सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने कहा है कि इस तरह से फूड प्वाइजनिंग से लोगों की मौत नहीं होती है। घटना की हकीकत जानने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण सामने आ सकेगा। खजुराहो के गौतम रिसोर्ट में भोजन करने के बाद 8 लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्हें एम्बुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। रिसोर्ट में काम करने वाले कर्मियों ने आलू-गोभी की सब्जी का सेवन किया था। सब्जी खाने के कुछ ही देर बाद सभी की तबियत अचानक खराब होने लगी थी। मरने वालों में रामस्वरूप कुशवाह, प्रागीलाल कुशवाह, गिरिजा रजक के नाम सामने आए हैं। बिहारी पटेल (50) निवासी खजुराहो, रामस्वरूप कुशवाहा (47) निवासी खजुराहो, रोशनी रजक (30) निवासी ग्राम झटकरा, दयाराम पिता रामदयाल कुशवाहा 70 साल निवासी खजुराहो, हार्दिक सोनी (20) निवासी राजनगर, गोलू अग्निहोत्री (25) निवासी पीरा थाना राजनगर, और 7 गिरजा रजक (35) निवासी गौतम रवि आदि को छतरपुर जिला अस्पताल से रेफर कर ग्वालियर में भर्ती कराया गया है।
