रफीक खान
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक प्रशिक्षु विमान हाई वोल्टेज बिजली के तारों से टकराकर बम की तरह धमाके के साथ जमीन पर आ गिरा। इस घटना में ट्रेनिंग देने वाले और तथा प्रशिक्षित पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। घटना से कई गांव की बिजली गुल हो गई। 33 केवीए लाइन को सुरक्षित करने के लिए बिजली विभाग ने भी क्वायद शुरू कर दी है। The training aircraft crashed to the ground after hitting high-voltage power lines, plunging several villages into darkness.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मध्य प्रदेश के सुकतरा एयर स्ट्रिप के निकट मेस्को एयरोस्पेस कंपनी का प्रशिक्षु विमान दुर्घटना का शिकार होकर खेत के पास गिर गया। रेड बर्ड एविएशन कंपनी का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट विमान प्रशिक्षु उड़ान पर था, इसी दौरान उसका एक विंग हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया और धमाके के साथ वह जमीन पर आ गिरा। विमान करीब शाम 6.30 बजे उड़ान भरने के दौरान स्ट्रिप के पास मौजूद 33 केवी हाईवोल्टेज लाइन से टकरा गया। विमान में सवार ट्रेनर पायलट अजित एंथोनी और ट्रेनी पायलट अशोक छावड़ा घायल हो गए हैं, जिन्हें मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया बिजली के तार टूटने से करीब 90 गांव की बिजली भी बंद हो गई है। कुरई के सुकतरा स्थित मेस्को एयरोस्पेस लिमिटेड में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रत्यक्ष दर्शीयों ने पुलिस को बताया कि ट्रेनिंग विमान अनियंत्रित होकर हाई वोल्टेज बिजली के तारों के नजदीक पहुंच गया और उसका पंखा सीधे करंट के संपर्क में आ गया था।
