रफीक खान
मध्य प्रदेश के कटनी जिला अंतर्गत क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवारों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। आधी रात के बाद मैहर-कटनी मार्ग पर हुई इस दुर्घटना में बेटी और उसके पिता की मौत हो गई। जबकि महिला को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है। तीनों बाइक सवार कटनी स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए आ रहे थे, तभी किसी भारी वाहन ने उन्हें कुचल डाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। The family was travelling from Maihar to catch a train to Prayagraj from Katni station when the accident occurred at midnight.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि झुकेही जिला मैहर निवासी राकेश दुबे पिता कढोरी लाल दुबे 40 साल अपनी पत्नी चंदा दुबे 35 साल और बेटी अपर्णा दुबे 13 साल के साथ बुधवार-गुरुवार की रात प्रयागराज जाने के लिए कटनी स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए मोटर साइकिल से निकले थे। रात करीब 2.30 बजे जैसे ही वे कैलवारा कला एनएच 30 के ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी और भाग निकला। घटना स्थल के पास नहर का काम करने वालों ने आवाज सुनी और दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने कुठला पुलिस को सूचना देने के साथ ही एम्बुलेंस 108 को सूचना दी।
