रफीक खान
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में उस समय बड़ी ही असहज स्थिति का सामना स्थानीय सांसद बीडी शर्मा को करना पड़ा, जब वह एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विलंब से पहुंचे। कार्यक्रम में अपने मुख्य अतिथि का इंतजार कर रही छात्रों में से एक छात्रा जमकर भड़क उठी। उसने हाथ जोड़कर नमस्ते कर रहे सांसद बीडी शर्मा को तल्ख लहजे में कहा कि नमस्ते तो ठीक है... यह बताओ क्या हम लोग फालतू है, हमारा समय फालतू है?? कितनी देर से इंतजार कर रहे हैं। बीडी शर्मा ने खुद को संभाला और अपनी गलती के एहसास से अवगत करा दिया। Indian student on BD Sharma, the honorable person arrived late for the school program, Bhai Saheb celebrated by waving his hand.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि छतरपुर जिले के चंदला में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खजुराहो सांसद वीडी शर्मा दोपहर को जैसे ही कार्यक्रम में पहुंचे और प्रतिभागी खिलाड़ियों का अभिवादन करने लगे तभी उनका इंतजार कर रहीं छात्राओं में शामिल छात्रा लवली सांसद जी पर भड़क गई। उसने सांसद वीडी शर्मा से कहा कि नमस्ते बाद में करना हम यहां सुबह नौ बजे से आए हैं। आप इतनी देर से आए हैं क्या हमारे पास फालतू समय है क्या। यहां सुबह से आए हैं। भूखे बैठे हैं। कुछ खाने के लिए नहीं मिला। इस खेल महोत्सव में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को सुबह 9 बजे ही ग्राउंड में बुला लिया गया था। मगर कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय सांसद बीडी शर्मा द्वारा करवाया जाना था जिसको लेकर छात्र-छात्राएं सुबह 9:00 बजे से करीब तीन बजे तक इंतजार करते रहे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम और इस घटना के दौरान भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
