रफीक खान
कहीं विदेश में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के रीवा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी से ₹300000 की मांग की, ₹200000 उसे मिल चुके थे और ₹100000 समय पर न मिलने के कारण उसने पति-पत्नी के बीच बेडरूम की तमाम हरकतों वाले वीडियो को वायरल कर दिया। पत्नी को जब इस बात का पता चला तो वह बदनामी से झल्ला उठी। पत्नी ने पुलिस थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवा दिया। पति की रिश्तो को तार-तार करने वाली इस करतूत की पूरे समाज में जमकर थू-थू हो रही है। The privacy of the husband and wife's relationship was violated, the husband demanded ₹3 lakh, had taken ₹1 lakh, the wife filed an FIR.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि रीवा में महिला थाने में एक महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंची। महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे बदनाम कर दिया है और बेडरूम में पति के साथ बिताए निजी पलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं। पीड़िता के मुताबिक उसकी शादी 10 मई 2025 को हुई थी। पीड़ित पत्नी ने अपनी शिकायत में बताया कि शादी के वक्त पति ने दहेज में तीन लाख रुपये की मांग की थी। इसमें दो लाख रुपये दिए जा चुके हैं। शादी कर जब वो पति के घर आई तो पति ने विश्वास में लेकर उसके निजी पल के वीडियो बना लिए। इसके बाद इन्हीं वीडियो के आधार पर वो दहेज की बची रकम के लिए दबाव बना रहा था। बची रकम एक लाख रुपये नहीं मिले तो पति ने यह शर्मनाक करतूत कर डाली। पुलिस अब फरार पति को तलाशने में लगी हुई है।
