बालाघाट के नक्सल ऑपरेशन से वापस मुरैना लौटते समय सागर में कंटेनर से हुई भिड़ंत, 1 जवान को एयरलिफ्ट कर भेजा - khabarupdateindia

खबरे

बालाघाट के नक्सल ऑपरेशन से वापस मुरैना लौटते समय सागर में कंटेनर से हुई भिड़ंत, 1 जवान को एयरलिफ्ट कर भेजा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में माओवाद विरोधी नक्सल ऑपरेशन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर लौट रहा मुरैना का बम डिस्पोजल तथा डॉग स्क्वाड वाहन सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र में एक कंटेनर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बीडीएस वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पुलिसकर्मी बुरी तरह चिपट कर फस गए। जेसीबी मशीन से वाहन को तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया। घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांचवें पुलिसकर्मी को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है। महत्वपूर्ण तथ्य ये है कि स्क्वाड में शामिल डॉग जीवित बच गया। While returning to Morena from the Naxal operation in Balaghat, a collision occurred with a container in Sagar; one soldier was airlifted.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त बीडीडीएस वाहन बालाघाट जिले की पाथरी चौकी में पिछले दो माह से तैनात था। ये टीम माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सघन सर्चिंग कर माओवादी डंप खोजने में अहम भूमिका निभा रही थी। टीम ने हाल में दो स्थानों से बड़ी मात्रा में माओवादी डंप बरामद किया था। बलिदान हुए पुलिसकर्मियों में आरक्षक प्रद्युम्न दीक्षित (मुरैना), आरक्षक अमन कौरव (मुरैना), चालक परमलाल तोमर (मुरैना) और डाग मास्टर विनोद शर्मा (मुरैना) शामिल हैं। जबकि राजीव चौहान (भिंड) की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हालांकि, हादसा कैसे हुआ ये स्पष्ट नहीं हो सका है। हादसे के पीछे घना कोहरा को भी वजह माना जा रहा है। इसके अलावा, इस हाइवे मार्ग पर निर्माण कार्य जारी है। आशंका है कि रोड से विपरीत दिशा से आने पर पुलिस वाहन और कंटेनर की भिड़ंत हुई होगी। राजीव चौहान उम्र 42 वर्ष आरक्षक जो अपने चार अन्य साथियों के साथ बालाघाट से ड्यूटी करने के उपरांत अपने गृह नगर मुरैना जा रहे थे, को गंभीर घायल अवस्था में ढाना हवाई पट्टी से एयरलिफ्ट एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली की सर गंगा राम अस्पताल के लिए रवाना किया गया ।