रफीक खान
मध्य प्रदेश के सीहोर जिला अंतर्गत आष्टा थाना इलाके के अलीपुर में करणी सेना और समुदाय विशेष के लोगों के बीच विवाद हिंसक हो गया। दोनों ही पक्षों में मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़ होती रही। देर रात तक चकाजाम, पुलिस द्वारा कंट्रोल करने के लिए लाठी चार्ज और अश्रु गैस के गोलों तक का इस्तेमाल किया गया। The situation remained calm until midnight, with police resorting to lathicharge and tear gas shelling amid road blockades and vandalism of vehicles.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सीहोर जिले के अलीपुर में रविवार रात करीब 10:00 बजे हरदा से लौट रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं और समुदाय विशेष के कुछ लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया। कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया। इस दौरान सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी निशाना बनाया गया। घटना की सूचना मिलते ही आष्टा और पार्वती थाना सहित आसपास के थानों से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सूत्रों के अनुसार भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और हल्का बल प्रयोग भी किया गया। घटना के चलते कुछ समय के लिए चक्काजाम की स्थिति भी बन गई, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
