पटरी पर बैठे थे दोनों युवक, कट कर कई टुकड़ों में बिखर गए, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए - khabarupdateindia

खबरे

पटरी पर बैठे थे दोनों युवक, कट कर कई टुकड़ों में बिखर गए, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए


रफीक खान
आजकल युवाओं पर सेल्फी लेने और रील बनाने का जुनून किसी भी हद तक सवार है। आए दिन ऐसी खबरें आती है, जिसमें जान तक जा चुकी लेकिन उन खबरों से भी युवा पीढ़ी पूरी तरह बेखबर जान पड़ती है। मंगलवार को एक और ऐसी ही खबर मध्य प्रदेश से आई, जहां रेलवे ट्रैक पर बैठकर दो युवक रील बना रहे थे, तभी ट्रेन आ गई और उससे काटकर दोनों की मौत हो गई। दोनों के शव कई टुकड़ों में बिखर गए, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। The two men were sitting on the tracks, cut into several pieces and sent for post-mortem examination.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि देवास जिले में इंदिरा नगर-बीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी पर बैठकर रील बना रहे दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 18 और 20 वर्ष की आयु के दो युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल से रील बना रहे थे और सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान वे सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन की आहट नहीं सुन सके और उसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही इंदिरा नगर और बीराखेड़ी क्षेत्र में सनसनी फैल गई और भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवा अक्सर इन पटरियों पर जोखिम भरे स्टंट और वीडियो बनाने के लिए आते हैं, जो आज एक बड़े हादसे में बदल कर लोगों के सामने आ गया है।