अपने भाई और बहनोई को गांजा तस्करी के मामले में जेल भेजे जाने के बाद मंत्री मैडम सरकार को ही घेरने में लग गई - khabarupdateindia

खबरे

अपने भाई और बहनोई को गांजा तस्करी के मामले में जेल भेजे जाने के बाद मंत्री मैडम सरकार को ही घेरने में लग गई


रफीक खान
मध्य प्रदेश सरकार की महिला मंत्री प्रतिमा बागड़ी अपने भाई और बहनोई के गांजा तस्करी के आरोप में जेल जाने के बाद बुरी तरह झल्लाई हुई है। हाल ही में इसी झल्लाहट के चलते उन्होंने अपनी ही सरकार को घेरने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। कंक्रीट रोड पर पैर से रगड़ कर गिट्टी उखाड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ और सरकार कटघरे में आ गई। अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें स्पष्ट रूप से चेता दिया है कि इस बात को ना भूले कि इस सरकार की आप भी मंत्री हो। After her brother and brother-in-law were jailed for marijuana smuggling, the minister started targeting the government.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मध्य प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने अपनी ही सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। अपने क्षेत्र में खराब सड़क निर्माण की पोल सार्वजनिक रूप से खोल कर भले ही वह जनहित का हवाला दे रही हों लेकिन जो दिख रहा है, मामला वैसा नहीं है। प्रतिमा बागरी की इस सक्रियता की वजह घटिया सड़क निर्माण नहीं बल्कि अपने ही परिवार और रिश्तेदारों की मदद सरकार और उसके अधिकारियों द्वारा न किए जाने तथा जिले में पदस्थ पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों से नाराजगी है। यह एक तरह से दबाव बनाने की राजनीति रही। अभी कहां जा रहा है कि प्रतिमा बागरी कुछ इंजीनियरों को सतना जिले से हटवाना चाहती हैं, उनकी मांग नहीं सुनी गई इसलिए उन्होंने इस घटिया सड़क का मुद्दा सार्वजनिक कर दिया जबकि इस मामले में सड़क निर्माण गुणवत्ताहीन पाए जाने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई पहले ही आरंभ की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने उन्हें बुलाकर चेतावनी भी दी, तब प्रतिमा ने यह तक कहा कि मेरे कहने के बाद भी वहां के कार्यपालन अधिकारी को हटाया नहीं जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार में हो, यह भूलना नहीं चाहिए।