रफीक खान
मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा के चार अधिकारियों को आईपीएस अवार्ड से नवाजा गया है। डीपीसी की बैठक में 15 नामों पर विचार किया गया और फिर जबलपुर में जिला विशेष शाखा में पदस्थ आशीष खरे, राजेश रघुवंशी, सुरेंद्र कुमार जैन तथा विक्रांत मुरब पदोन्नत कर आदेश जारी कर दिए गए। IPS orders issued for Ashish Khare, Rajesh Raghuvanshi, Surendra Jain and Vikrant; 15 names considered in DPC
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा के 1997 और 1998 बैच के इन अफसरों को आईपीएस पद पर प्रमोट करने के लिए 21 नवंबर को डीपीसी की बैठक हुई थी। विक्रांत मुरब राज्य पुलिस सेवा के 1997 बैच के अधिकारी हैं, जबकि सुरेंद्र कुमार जैन, आशीष खरे और राजेश रघुवंशी 1998 बैच के अधिकारी हैं। डीपीसी बैठक के एक माह बाद बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इससे पहले भी 12 सितंबर को इन पदों के लिए डीपीसी की बैठक हुई थी, लेकिन नोटिफिकेशन जारी होने में देरी और प्रशासनिक कारणों से उसे रद्द कर दिया गया था। इसके बाद 21 नवंबर को समिति की फिर से बैठक बुलाकर अंतिम निर्णय लिया गया। वरिष्ठता सूची में सबसे ऊपर सीताराम ससत्या और अमृत मीणा का नाम था। अमृत मीणा के जाति प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति के बाद प्रमोशन अटका हुआ है, वहीं ससत्या विभागीय जांच के चलते प्रमोशन से वंचित हो गए हैं। डीपीसी के लिए 15 नामों पर विचार किया गया था। इनमें निमिषा पांडेय, राजेश कुमार मिश्रा, मलय जैन, अमित सक्सेना, मनीषा पाठक सोनी, सुमन गुर्जर, सव्यसाची सर्राफ, समर वर्मा और सत्येंद्र सिंह तोमर के नाम शामिल थे।
