तीन नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुंचे, पिस्तौल और चाकू से हमला कर आभूषणों से भरे तीन बैग लेकर चंपत - khabarupdateindia

खबरे

तीन नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुंचे, पिस्तौल और चाकू से हमला कर आभूषणों से भरे तीन बैग लेकर चंपत


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पनागर थाना अंतर्गत भूरा ज्वैलर्स की दुकान पर रात करीब 8:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने धाबा बोल दिया। यहां पहले फायरिंग की गई और फिर दुकान संचालक पर चाकू से भी हमला किया। दुकान समेट कर आभूषणों को बैग में रख रहे संचालकों से तीन बैग छीने और चंपत हो गए। घटना के बाद सनसनी और हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया तथा आसपास के सभी मार्गो पर पुलिस नाकाबंदी का तलाश कर रही है। कुछ संदेहियों की भी तलाश की जा रही है। नकाबपोश बदमाश नगद रुपए भी लेकर भागे हैं। कितने आभूषण और रुपया लूटा गया? यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।Three masked miscreants arrived at the shop, attacked with a pistol and a knife and fled with three bags full of jewellery.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि आर्य समय पनागर में भूरा ज्वेलर्स दुकान में खुलेआम नकाबपोश युवकों ने कट्टा की नोंक पर लूट को अंजाम दिया। विरोध करनें पर दुकान संचालक को गोली मार दी और उसके बेटे के हाथ पर चाकुओं से वार कर घायल कर दिया। रोजाना की तरह भूरा ज्वेलर्स संचालक सुनील सोनी और उनका पुत्र संभव सोनी मेन रोड के समीप दुकान में बैठे थे। बेटा संभव सोनी सोने और चांदी के आभूषण के 3 बैग लेकर दुकान से घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच नकाबपोश पहुंचे और अपनी सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। कहा जाता है तीनों बदमाश अपने टारगेट के अनुसार पल भर में काम करके चलते बने। दुकान संचालकों द्वारा बताए गए हुलिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पतासाजी की जा रही है। जबलपुर के सर्राफा व्यापारियों और संगठन को भी खबर होने के बाद पनागर थाने में जमावड़ा लगा हुआ है।