रफीक खान
मंगलवार तड़के करीब 4:30 से 5 बजे के बीच घने कोहरे के कारण मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर 8 बसों और 3 कारों में भीषण टक्कर हो गई। घटना के दौरान आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। आज को नियंत्रित कर जब लाशों को निकाला गया तो उन्हें बोरियों में भरकर ले जाया गया। इस घटना का नजारा बड़ा ही वीभत्स और दिल दहलाने वाला था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और मुआवजे की घोषणा की है। यह हादसा माइलस्टोन 127 के पास हुआ और बचाव कार्य में काफी देर लगी क्योंकि धुंध के कारण बचाव दल को पहुंचने में देरी हुई, जिससे कई यात्री जल गए। More than 150 people have been injured, and the death toll is also high, but only 16 have been confirmed so far.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि घटना के बाद मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाते ही इलाके की पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। अभी तक जानकारी के अनुसार 16 लोगों के मरने की सूचना है। 140 से अधिक लोग घायल हुए हैं। काफी संख्या में यात्री परेशान हैं। मौके पर पहुंजी फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पाया। डीएम, एसएसपी समेत सीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि पहले एक दुर्घटना हुई, जिसके बाद तीन से छह बसों में आग लग गई। हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं और सभी सीटों पर यात्री मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह हादसे के वक्त सो रहा था। अचानक जोरदार आवाज के साथ आग फैल गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारों को चर्चा के दौरान बताया है कि चार शवों की पहचान हो गई है, अन्य के शिनाख्त के लिए टीम जुटी हुई है। फिलहाल घटना में प्रशासन ने दस लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है, हालांकि बीस लोगों की जिन्दा जलकर मौत होने की जानकारी मिली है।
